बरेली। डीएम गेट के सामने अब पार्किंग करना महंगा पड़ सकता है। यातायात पुलिस ने नो पार्किंग का हवाला देते हुए चालान काटनें का इंतिज़ाम कर लिया हैं। एसपी ट्रैफिक शिवराज के मुताबिक डीएम गेट के सामने बने चौराह पर टैम्पो, कार, मोटर साइकिल खड़ी करने से जाम लग जाता हैं। जिसकी वजह से आमजन समेत अधिकारियों की गाड़ियां भी जाम में फस जाती है। इसी को लेकर एसपी ट्राफिक शिव राज और सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला , एसीएम प्रथम प्रमोद कुमार ने गाड़ी हटाओ अभियान चलाया एसपी ट्राफिक शिव राज ने पुलिस को बुलाकर जिला अधिकारी गेट के सामने बने चौराह के पास खड़े टैम्पो को हटवानें की हिदायत दी साथ ही दुबारा वाहन खड़ा करने पर चालान करने को कहा। वही सड़क के किनारे खड़ी मोटर साइकिलों को भी हटवाया कई मोटर साइकिलों के चालान भी किए । वकीलों के चेंबर के बाहर भी मोटरसाइकिल खड़ी थी जिसको लेकर एसपी ट्रैफिक और सिटी मजिस्ट्रेट ने वकीलों से बात कर उनके चैंबर के आगे गाड़ी खड़ी करने को मना किया। ठेले और दुकानदारों को चेतावनी दी गईं दुकान के सामने सड़क पर कोई गाड़ी खड़ी न करे।
एसपी ट्रैफिक शिवराज नें कहा की डीएम आवास शहर का मुख्य मार्ग है यहां पर टैम्पो व बाइक पर खड़ी करके चालक चले जाते है जिससे जाम लगता है उन्होंने बताया ऐसी ही गाड़ियों को हटवाया है जिससे मुख्य मार्ग खुला रहे जाम नही लगे। इसके अलावा कई गाड़ियों के चालान भी किए गए है।