Bareilly: सड़क सुरक्षा को लेकर कमिश्नर और आईजी ने शिवभक्तों को हेलमेट किए वितरित

बरेली मण्डल में बड़ी संख्या में कांवड़ यात्रा निकाली जाती है तथा इन यात्रियों में एक बड़ी संख्या दो पहिया वाहन से कांवड़ यात्रा करने वाले व्यक्तियों की होती है। यह देखा गया है कि प्रायः लोगो द्वारा कांवड़ यात्रा में दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग कम किया जाता है, जिस कारण सड़क दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है। इन दुर्घटना में कमी लाये जाने तथा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल एवं पुलिस महानिरीक्षक डॉ0 राकेश सिंह द्वारा जनपद बरेली के ए0के0सी0 हुण्डई शोरूम, निकट प्रभा टॉकिज के सामन सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु दो पहिया वाहनों पर सवार कांवड़ यात्रा में सम्मिलित शिवभक्तों को हेलमेट वितरित कर उनको सुरक्षित यात्रा हेतु रवाना किया गया।

 

गत वर्षों में श्रावण माह में कांवड़ यात्रा के दौरान घटित सड़क दुर्घटनाओं के कारण दो पहिया वाहनों से कॉवड़ यात्रा में जाने वाले शिवभक्तों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए मण्डल ये पहल शुरू की गयी है।

 

मण्डलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक द्वारा कांवड़ यात्रा में समस्त शिवभक्तों से यह अपील की गयी कि कांवड़ ले जाते समय सड़क सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुये हेलमेट लगाकर ही बाइक चलायें और साथ में जाने वाले अन्य शिवभक्तों को भी हेलमेट लगाने की सलाह दें। इस कार्यक्रम में ग्राम खटेली एवं क्यारा के 90 श्रद्धालुओं को हेल्मेट वितरित किये गये तथा कार्यक्रम के आयोजन में रोटरी क्लब आफ बरेली हाईट्स एवं ए0के0सी0 हुण्डयी शोरूम के चेयरमैन अशोक अग्रवाल एवं अल्पित अग्रवाल द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।

 

मण्डल के अन्य जनपदों में भी हेलमेट वितरित किए गए। पीलीभीत के मण्डी समिति असम चौराहा के निकट ग्राम नौगंवा पकड़िया के कांवड़ यात्रा में सम्मिलित शिवभक्तों को हेमलेट वितरित किये गये। जनपद शाहजहाँपुर में बरेली मोड़ पर ग्राम कमलनैनपुर, पूर्वी पट्टी कांट, सिंधौली, आलमपुर, लालपुर तथा नवादा इन्देपुर के कांवड़ यात्रा में सम्मिलित शिवभक्तों को हेलमेट वितरित कर समस्त शिवभक्तों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर जलाभिषेक के लिए रवाना किया जायेगा। साथ ही गत दिवस जनपद बदायूँ के उप सम्भागीय कर्यालय के निकट ग्राम लोडा बहेड़ी के कांवड़ यात्रा में सम्मिलित शिवभक्तों को परिवहन विभाग व पुलिस विभाग द्वारा सयुंक्त प्रयासों से हेलमेट वितरित किये गये हैं।

The LaalTen
Author: The LaalTen

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More