Bareilly: स्पैरो एंटरटेनमेंट की हिंदी मूवी की शूटिंग

बरेली। पिछले दो हफ्तों से चल रही एनसीईआरटी कक्षा 10 के इंग्लिश चैप्टर (दा मिडनाईट विजिटर) बाई (रॉबर्ट ऑथर) की स्टोरी पर आधारित फ़िल्म की शूटिंग का समापन हो गया।(स्पैरो एंटरटेनमेंट) के बैनर तले हिंदी मूवी की शूटिंग मुंबई से आए फिल्म निर्देशक प्रीत प्रकाश शर्मा) के निर्देशन में हुआ। शहर के प्रसिद्ध स्थलो पर फिल्म के सीन फिल्माए गए जिसमें बांके बिहारी मंदिर,राजेंद्र नगर गुरुद्वारा,कुतुब खाने पुल वाली मस्जिद, डेलापीर डमरू चौराहा,आईवीआरआई को दर्शाया गया है।शेष फिल्म का भाग होटल अशोका मिनी बायपास, होटल गला गैलेक्सी वा सीआईपार्क में फिल्माया गया है। इसके अलावा फिल्म के निर्माता (सदा खांन) रहे । सदा खांन बरेली के ही एक युवा होनहार कलाकार हैं,जो पिछले कुछ वर्षों से फिल्मी गतिविधियों से जुड़े रहे हैं। फिल्म में नायक की भूमिका सदा खांन ने वा खलनायक (बू‌चा) की भूमिका मौला नगर के रेहान रजा़ ने अदा की है। फिल्म में बाकी मुख्य कलाकार यूपी के अलग-अलग शहरों से हैं, जिनमें पीलीभीत के मशहूर शायर जुल्फिकार जुल्फी,रामपुर के नाज़िम हुसैन, बरेली के दानिश अली खान,जानवी सिंह वा वानी चौहान अपनी कला का प्रदर्शन करते फिल्म में नज़र आएंगे। फिल्म (परंतु) के निर्देशक और स्क्रीन प्ले लेखक प्रीत प्रकाश शर्मा रहे।

The LaalTen
Author: The LaalTen

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More