Bareilly: मुस्लिम लडको ने की छात्रा से छेड़छाड़ , पुलिस ने तमंचा सहित दबोचा

बरेली। थाना आंवला क्षेत्र में शनिवार दोपहर को 16 साल की छात्रा के साथ दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया गया। जहां मुस्लिम समुदाय के युवक ने बीच सड़क पर छात्रा से छेड़छाड़ की गई। पीड़िता ने शोर मचाया तो आरोपी ने नाजुक अंग पर हाथ मार दिया। घटना पर विरोध करने पर भी छात्रा से अश्लील हरकतें की गईं। इस बीच आरोपियों ने सरेआम तमंचा तान दिया। भीड़ ने पीछा किया तो एक आरोपी बाजार में भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस ने एक आरोपी को भागते समय पकड़ लिया।
आंवला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 साल की छात्रा एक इंटर कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। शनिवार दोपहर को छात्रा अपनी परीक्षा के काम से आंवला में जनसेवा केंद्र में गई थी। छात्रा ने पुलिस को बताया कि सरगम टाकिज रोड से अपने घर जा रही थी। तभी आमिर और फैजान वहां पहुंचे।  जहां आरोपियों ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर छात्रा के सीने पर हाथ मार दिया। पीड़िता आरोपियों के मारे सहम गई, उसके बाद भी आरोपी अश्लील हरकतें करते रहे।

भीड़ ने घेराबंदी की तो तमंचा तानकर धमकी दी

इस दौरान छात्रा के शोर मचाने पर हिंदु पक्ष के लोग आ गए। जहां आरोपियों ने सरेआम तमंचा तानते हुए गोली माारने की धमकी दी। इस दौरान लोगों से घिरता देखकर आरोपी भागने लगे। छात्रा ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने अश्लीलता की सारी हदें पार करते हुए कहा कि तुझे मुस्लिम बना देंगे। जहां धमकी देते तमंचा तानते हुए कहा कि धर्म परिवर्तन में देर नहीं लगी। भागते हुए कहा कि यह आंवला है, बांग्लादेश बनाने में देर नहीं लगेगी। इस बीच भीड़ पीछा करने लगी। जहां एक गली में घुस गऐ और तमंचा फेंक दिया। इस बीच आंवला थाने के सिपाही पहुंच गए। जहां एक आरोपी मौके से पकड़ लिया गया।

तनाव की स्थिति बनी

छात्रा के भाई की तरफ से आंवला थाने में आमिर और फैजान के खिलाफ तहरीर दी गई है। वहीं क्षेत्र में सांप्रदायिक माहौल गरमा गया। जहां भीम आर्मी और अन्य संगठनों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस द्वारा एक आरोपी को पकड़ते ले जाने की वीडियो भी सामने आई है।

The LaalTen
Author: The LaalTen

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More