Bareilly: तड़प रही महिला नें बिस्तर पर मांगी जिंदगी की भीख….. बेरहम पति का वायरल हुआ वीडियो

Screenshot

बरेली। एक मिनट 25 सकेंड का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें महिला अपने पति से जिंदगी की भीख मांग रही हैं वायरल वीडियो में महिला नें ज़हर खा रखा हैं बिस्तर पर तड़प रही महिला अपने पति से कह रही हैं। मैं जीना चाहती हूं तुमने मेरी बात नहीं मानी। बेरहम पति पत्नी से पूछ रहा हैं किसने नहीं मानी तुम्हारी बात और वीडियो बना रहा हैं। महिला बिस्तर पर तङप कर कह रही है मेरे पेट में अब चुभन हो रही है। लेकिन बेरहम पति महिला की पीड़ा का मज़ाक़ बनाकर वीडियो बना रहा हैं।बताया जा रहा है कि महिला ने फैयाज बिल्डिंग निवासी शख्स से दूसरी शादी की थी।
दरअसल किला थाना क्षेत्र के जामा मस्जिद के पास की रहने वाली 32 वर्षीय पहले पति से तलाक लेकर दूसरी शादी फैयाज बिल्डिंग निवासी फैसल से की थी। वहीं फैसल के पड़ोसियों ने बताया कि 10 साल पहले विक्की नाम के शख्स से गीति की शादी हुई थी। लेकिन 5 साल बाद उससे तलाक हो गया। इसके बाद कोहड़ापीर क्षेत्र के फैयाज बिल्डिंग निवासी फैसल के साथ दूसरा निकाह किया। इससे पहले 4 साल तक दोनों लिवइन में रहे। गीती वीडियो में शौहर से कह रही है कि “तुमसे बहुत प्यार करती हूं। तुम किसी चीज के लिए जिम्मेदार नहीं हो, बस तुमने मेरी बात कभी नहीं मानी। फिलहाल इस वायरल वीडियो की पुलिस जांच पड़ताल कर रही हैं।

The LaalTen
Author: The LaalTen

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More