Bareilly: बहु ने ससुर पर लगाया गला दबाकर मारने का आरोप, मारपीट में 5 घायल

बरेली। पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद दोनों पक्षों के लोगों के बीच हुई मारपीट में 5 लोग घायल हो गए घटना की शिकायत पुलिस से करने पर दोनों पक्षों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
सुभाष नगर थाना क्षेत्र के गांव इटऊआ सुखदेव पुर निवासी वीरपाल सिंह यादव उसकी पत्नी विमलेश, बेटे अनिल और बेटी कंचन और दूसरे पक्ष की सरला यादव पत्नी अनिल यादव , सरला की बहन अनीता यादव पत्नी राजीव यादव इन लोगो में मारपीट हुई है घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया । अनिल यादव का आरोप है कि अनिल की पत्नी सरला यादव उसकी बहन अनिता और जीजा राजीव यादव सरला को शिकायतें हैं की वह मकान और जमीन सरला यादव के नाम कर दें इनकार करने पर वह घर में विवाद करती है आज भी इसी बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हो गया सरला ने पास में ही रहने बाली बहन अनीता यादव और जीजा राजीव यादव को बुला लिया वह सरला की ससुराल पहुंचे और दोनों पक्षों मे झगड़ा होने लगा इसी दौरान राजीव और उसकी पत्नी ने वीरपाल उसके बेटे बेटी व पत्नी पर हमला कर दिया पांच लोगो के चोट आ गई । बही अनिल की पत्नी सरला का आरोप है मेरे कोई भाई नहीं है मेरे मायके की जमीन अनिल अपने नाम कराना चाहते है मेरी मां जिंदा है इस बात को लेकर मारपीट करते रहते है सरला का कहना है की आज सुबह पति को ससुर सास चढ़ा रहे थे मैने विरोध किया तो ससुर वीरपाल ने पुत्रवधू सरला की गर्दन मे बेल्ट डालकर गला दबाने की कोशिश की सरला ने अपनी जान बचाई सरला के चोट भी लग गई जिससे कई लोग घायल हो गए शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और मामले को रफादफा कराया लेकिन दोनों ही पक्षों ने घटना की शिकायत पुलिस से कर दी मौके पर पहुंचे पुलिस में दोनों पक्षों को जिला अस्पताल भेजा है।

The LaalTen
Author: The LaalTen

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More