Bareilly: दो कार चोरी,व्यापारियों ने कार चोर गिरोह को पकड़ने की एसएसपी से मांग की

बरेली। व्यापारियों के संगठन व्यापारी सुरक्षा फोरम के कार्यकर्ताओं ने आज एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शहर में हो रही कार चोरियों पर अंकुश लगाने और कार चोर गिरोह को पकड़कर उसका खुलासा करने तथा मोहल्ले में रात्रिगस्त को तेज करने की मांग की है।
व्यापारियों ने एसएसपी से शिकायत करते हुए बताया कि शहर में कार चोर गिरोह सक्रिय है, मंगलवार को रात्रि 2:30 बजे कार चोरों ने एक कार को चोरी कर लिया, उसके बाद बीती रात फिर एक स्विफ्ट डिजायर कार चोरी हो गई। उन्होंने कहा कि संजय नगर में रात्रिगस्त व्यवस्थित तरीके से नहीं हो पा रही है, जिस वजह से कार चोर सक्रिय हैं और कारों की चोरियां हो रही हैं। उन्होंने संजय नगर में व्यवस्थित तरीके से रात्रिगस्त लगवाने की एसएसपी से मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि लगातार शहर में कारों की चोरी हो रही है ,शहर में कोई कार चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। इस गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी हुई कारों को बरामद किया जाए। उन्होंने मांग की की जल्द से जल्द कार चोर गिरोह को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाए और चोरी हुई कारों को बरामद किया जाए।

The LaalTen
Author: The LaalTen

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More