बरेली। पीड़ित को ANTF बताकर धोखे से अज्ञात स्थान पर बुलाकर बंधक बनाने, पीड़ित के बेटे से फोन कर आनलाइन रूपये डलवाने, रंगदारी मांगने वाले तीन अभियुक्तों को थाना सिरौली पुलिस एसओजी व सर्विलांस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया, पीड़ित को 24 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद किया।
सीओ मीरगंज ने बताया रात्रि में अंकित सिंह पुत्र पुष्पेन्द्र सिंह निवासी ग्राम शिवपुरी थाना सिरौली द्वारा सूचना दी कि अज्ञात अभियुक्तों द्वारा वादी के पिता के मोबाइल नम्बर पर ANTF बताकर धोखे से बुलाकर अज्ञात स्थान पर बंधक बनाकर वादी के मोबाइल नम्बर पर फोन करके वादी से छल व अवैध वसूली कर 10,000/- रूपये आनलाइन डलवा लेने व वादी से 5,00,000/- रूपये की और मांग करने बाद में वादी के पिता का फोन बन्द कर देने के संबंध में वादी की सूचना पर थाना सिरौली में अज्ञात के खिलाफ पंजीकृत किया गया।
घटना के संबंध में तत्काल कार्यवाही करते हुए बुधवार को दिनांक 11 सितंबर को प्रभारी निरीक्षक सिरौली द्वारा एसओजी व सर्विलांस टीम, बरेली के सहयोग से मुकदमा वादी से फोन पर रंगदारी मांगने वाले 3 अभियुक्त राजा उर्फ कुलदीप पुत्र गुलाव सिह निवासी वार्ड नम्बर 8 कस्बा व थाना फत्तेहगंज पश्चिमी, जतिन पुत्र स्व हेमन्त सिंह निवासी वार्ड नम्बर 6 भिटौरा कस्वा व थाना फत्तेहगंज पश्चिमी, शिवकुमार पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम सतुईया खास थाना फतेहगंज पश्चिमी को शाहबाद रोड पर ग्राम दस्तमपुर से आगे खाली पड़े ढाबे से समय करीब 10.00 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया तथा घटना में शामिल अन्य अभियुक्त रामू उर्फ छोटू पुत्र हरिओम श्रीवास्तव निवासी वार्ड नम्बर 8 कस्बा व थाना फतेहगंज पश्चिमी मौके का फायदा उठाकर भाग गया। पीड़ित पुष्पेन्द्र पुत्र रोहताश सिंह
निवासी ग्राम शिवपुरी थाना सिरौली जनपद बरेली उम्र करीब 49 वर्ष को सकुशल बरामद किया गया है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त राजा उर्फ कुलदीप उपरोक्त से एक तमंचा 12 बोर व 02 कारतूस जिन्दा 12 बोर बरामद हुये हैं।
अभियुक्तगण के कब्जे से एक कार टाटा टैगोर रंग सफेद जिस पर खेल मंत्रालय भारत सरकार लिखा है, एक पुलिस आईडी, एक वन प्लस मोबाइल फोन, एक सैमसंग मोबाइल फोन, एक वीवो मोबाइल फोन व एक छोटा नोकिया मोबाइल फोन बरामद हुआ है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में रवि कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना सिरौली उप निरीक्षक विश्व प्रकाश, उनि नाहर सिंह, हैका सुरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल रोहन कुमार, राहुल यादव मौजूद थे।