Bareilly: राष्ट्रीय संघर्ष समिति की बैठक , पति-पत्नी को निशुल्क चिकित्सा सुविधा की मांग

बरेली। राष्ट्रीय संघर्ष समिति बरेली मंडल की नियमित मासिक बैठक पुराने बस स्टैंड, बरेली पर मंडल अध्यक्ष ए के अरोरा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में परिवहन निगम, उप्र बीज निगम ,चीनी मिल, यूपी ऐग्रो,अपट्रान आदि विभिन्न विभागों के ई पी एस ९५ पेंशनधारी साथियों ने भारी संख्या में प्रतिभाग किया।बैठक में बृद्ध ई पी एस ९५ पेंशनरों की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा प्रस्तावित चार सूत्रीय मांगें” न्यूनतम पेंशन ऱूपये ७५००+डी ए, पति-पत्नी को निशुल्क चिकित्सा सुविधा, बिना भेदभाव माननीय सुप्रीम कोर्ट निर्णय ४ नवंबर २०२२ की सही व्याख्या करते हुए सभी ई पी एस पेंशनरों को उच्च वेतन पर पेंशन स्वीकृति और ई पी एस स्कीम से बंचित सदस्यों को रुपये ५००० प्रतिमाह निश्चित भुगतान” की अविलंब पूरा करने की रणनीति पर बिचार व्यक्त किए। बैठक को आर एस गुप्ता, अशोक कुमार मिश्रा, पुनीत गोयलजी, चिरंजीव गौड़, उमेश चंद्र जौहरी, ओ पी शर्मा, जे पी मेहरोत्रा, गंगा प्रसाद लोधी, सुनील कंचन, ऱियासत हुसेन, वेद पाल, आर के मिश्रा आदि बक्ताओं ने अपने-अपने बिचार/सुझाव प्रकट किए। सर्व सम्मति से सन्त प्रकाश शर्मा को जिला अध्यक्ष, बरेली घोषित करते हुए सभाध्यक्ष ए के अरोरा ने सभा का समापन किया।

The LaalTen
Author: The LaalTen

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More