एसपी बोले- इसका उद्देश्य आने वाली पीढ़ियों को बेहतर भविष्य देना है
मथुरा। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पुलिस ने शनिवार को पुलिस लाइन में पौधारोपण किया। पुलिस लाइन मथुरा में एसपी सुरक्षा बजरंगबली चौरसिया, वामा सारथी की स्थानीय अध्यक्षा बदामी देवी और जनपद एंटी रोमियो एवं पुलिस वेलफेयर प्रभारी उपनिरीक्षक अलका रानी ने पौधे लगाए। पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों ने भी इसमें भाग लिया।
पौधारोपण के दौरान एसपी सुरक्षा बजरंगबली चौरसिया ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम एक प्रयास है जो हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है। इस अभियान का उद्देश्य मां के नाम पर एक पेड़ लगाना और स्थाई स्मृति बनाना है जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि एक हरे और अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में योगदान देगा।
पुलिस वेलफेयर प्रभारी उपनिरीक्षक अलका रानी ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल पौधे लगाने तक ही सीमित नहीं है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करना एवं आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करना है।
पौधारोपण के दौरान बादामी देवी, आरटीसी प्रभारी राकेश बघेल, मेजर रूकमपाल सिंह, नीलम समेत कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।