Shahjahanpur: प्राइवेट बस और कंटेनर की टक्कर में नौ नेपाली यात्री घायल

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में रविवार सुबह प्राइवेट बस और कंटेनर के बीच भीषण सड़क हादसा देखने को मिला। बस और कंटेनर की आमने सामने भिड़ंत हुई जिसमें नौ नेपाल जा रहे यात्री घायल हो गए।पुलिस ने घायलों को खुटार सीएचसी पर भर्ती कराया है।
पुलिस के अनुसार,रविवार तड़के खुटार थाना क्षेत्र में पूरनपुर रोड पर लौहंगापुर जंगल के पास हाईवे पर यात्रियों को लेकर जा रही बस और कंटेनर की आमने सामने टक्कर हो गई। घटना से यात्रियों में चीख पुकार मच गई। वहीं, इस हादसे में दोनो वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और हादसे पर हाइवे पर जाम लगा । सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल नेपाल निवासी चन्दन सिंह (50), गनेश (50), पारू देवी (70), मीना कुमार थापा एडी (33), दीपेन्द्र सिंह (21), वीरेंद्र सिंह (26), नरेश, धनपहादुर तथा उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद निवासी मोहम्मद कैफ (22) को तत्काल खुटार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया और हाइवे पर लगे जाम खुलवाया।जिसके बाद यातायात फिर से सुचारू हो सका।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्राइवेट बस और कंटेनर में जबरदस्त भिड़ंत हुई हादसे में नौ यात्री घायल हुए।उनको सीएचसी में भर्ती कराया। उनका इलाज चल रहा है।

The LaalTen
Author: The LaalTen

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More