मथुरा। अपर पुलिस महानिदेशक, आगरा (एडीजी) के निर्देशन में चलाया जा रहे ऑपरेशन जागृति के तीसरे फेज के क्रम में थाना कोतवाली क्षेत्र के जैन चौरासी इंटर कालेज में ऑपरेशन जागृति अभियान के तहत बालिकाओं, छात्राओं को महिला सुरक्षा के लिए जागरूक किया।
जनपद एंटी रोमियो टीम प्रभारी अलका रानी ने युवा बालिकाओं के साथ हो रहे साइबर हिंसा के बारे में जागरूक किया। उन्हें विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, डिजीटल अरेस्ट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रयोग में विभिन्न प्रकार की सावधानियां बरतने की जानकारी दी। हिंसा से पीड़ित महिलाओं व किशोरियों को काउंसलिंग व रेफरल सुविधा उपलब्ध कराना एवं पॉक्सो अधिनियम के प्रावधानों के प्रति जागरूक किया। ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों से अपराधों में कमी आएगी।
कोतवाली से एंटी रोमियो एवं महिला सशक्तिकरण प्रभारी शीतल शर्मा ने कहा कि प्रशासन द्वारा चलाई जा रहीं योजना के अंतर्गत बालिकाओं व महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस संकल्पित है। वहीं जन समुदाय को झूठे मुकदमों से होने वाली क्षति के बारे में समझाया। ऐसे मामलों में विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए कानूनों के दुरुपयोग एवं यौन शोषण को पहचानने तथा बिना डरे रिपोर्ट करने के लिए जागृत किया गया।
इस दौरान एंटी रोमियो टीम से अनुज प्रताप सिंह, अनामिका सिंह, दीपा यादव, कॉलेज प्रधानाचार्य निखिल जैन समेत अन्य कॉलेज स्टाफ मौजूद रहे।