Moradabad: मुरादाबाद के नलिन को मिला नेशनल रेलवे अवार्ड 2024


मुरादाबाद।
शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र ग्लैक्सी अपार्टमेंट निवासी नलिन लोचन गुप्ता ने एक बार फिर शहर का नाम रोशन किया, उन्होंने रेल सेवा के लिए प्रतिष्ठित अवार्ड नेशनल रेलवे अवार्ड 2024 प्राप्त किया है. इसी महीने 21 दिसंबर 2024 को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दिल्ली के प्रगति मैदान में सम्मानित करेंगे. यहां बता दें कि नलिन की प्रारम्भिक शिक्षा शहर के के.सी.एम. स्कूल से हुई है, उसके बाद कानपुर आईआईटी से एम.टेक करने के बाद संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भारतीय इंजिनयरिंग सेवा में 2015 में चयनित हुए थे और वर्तमान पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल में सीनियर डिविजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनयर(ट्रेक्शन) में तैनात हैं. उनके चयन में परिवार में ख़ुशी की लहर है, सहकर्मी और रेल अधिकारियों ने भी उन्हें बधाई दी है और भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं. यहाँ बता दें कि रेलवे नेशनल अवार्ड रेल (अति विशिष्ट रेल सेवा पुरुष्कार) कर्मियों को जीवन में एक ही बार मिलता है, नलिन ने अपनी सेवा में इतनी जल्दी ये उपलब्धि प्राप्त की है उससे उनके वरिष्ठ और सहकर्मियों में ख़ुशी की लहर है.

The LaalTen
Author: The LaalTen

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More