पेड़ काटने के विवाद में दो पक्षो में मारपीट, रिपोर्ट दर्ज

बरेली : मीरगंज क्षेत्र के ग्राम गुगई में दो पक्षों में पेड़ काटने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा की दोनों पक्षों में मारपीट हुई। थाना मीरगंज के ग्राम गुगई निवासी नुजहत ने थाने में तहरीर दी। बीते 10 वर्ष पूर्व खेत में यूकेलिप्टिस व पापुलर के पेंड़ लगाये थे वों अब तैयार हो गए है।जब वों अपने पेड़ कटवाने खेत पर गयी तभी गांव के दूसरे पक्ष के पांच लोग जुबैर, जफर,जुमर, उमर, सफात उनके खेत पर आ गये और पेड़ काटने का विरोध कर धमकी देकर मारपीट करने लगे। इस बीच पीड़ित महिला का पति जब बचाने दौडा तो उनके साथ आरोपियों ने मारपीट की। इस बीच आरोपियों ने धमकी दी कि अगर लकड़ी कटवाने तुम लोग खेत पाये आये तो जान से मार देंगे। पीड़ित महिला ने बताया जबकि दूसरे पक्ष का खेत से कोई लेना-देना नहीं हैं। महिला ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देखकर परिवार की सुरक्षा की मांग की है।पुलिस ने पांचों विपक्षियों के विरुद्ध धारा 323/506 में रिपोर्ट दर्ज कर ली।

The LaalTen
Author: The LaalTen

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More