शाही थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने बकेनिया निवासी राजकुमार अपनी ससुराल से वापस पत्नी के साथ घर जा रहा था कि दुनका बकानिया मार्ग पर बदमाशों ने गोली मारकर नव नवेली दुल्हन की हत्या कर दी और जेवरात कीमती सामान भी लूट कर ले गए पति विरोध करने पर घायल कर दिया घायल अवस्था में पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है भर्ती गुस्साई भीड़ नें दुनका चौकी पर किया हंगामा वहीं काफी समय तक ग्रामीणों ने धनेटा शीशगढ़ मार्ग को किया जाम वही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को महिला का शव उठाने नहीं दिया आधा दर्जन थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है एक बार फिर थाना शाही क्षेत्र में महिला की हत्या महिलाओं की हत्या को लेकर काफी चर्चित रहा है थाना शाही पूर्व में कई महिलाओं की हत्या हो चुकी है लेकिन किसी भी हत्या का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं थाना शाही पुलिस जांच में जुटी हुई है।