Bareilly: बरसात से हुए जलभराव की स्थिति का जिलाधिकारी ने स्वयं मौका मुआयना कर लिया जायजा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

बरेली में बरसात की वजह से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन आई। कई जगहों पर जलभराव की शिकायतें मिलने के बाद जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने खुद नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला के साथ मौका मुआयना किया।

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने सुभाष नगर व मढ़ीनाथ क्षेत्र में जल भराव की स्थिति को देखा और कारणों को जानकर स्थायी समाधान कराने के निर्देश दिये। मढ़ीनाथ क्षेत्र में मन्दिर के आस-पास जलभराव होने पर जिलाधिकारी ने नाला-नाली की सफाई कराने, नाले के ऊपर कुछ लोगों ने स्लैब डाल लिये हैं उसे हटवाने तथा रोड को ऊॅचा कराने के निर्देश दिये। सुभाष नगर पुलिया के नीचे जलभराव की समस्या से समाधान हेतु रेलवे से समन्वय स्थापित करते हुये समस्या का समाधान निकालने के निर्देश दिये। इसके साथ ही जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वारा जिले के समस्त उप जिलाधिकारी और तहसीलदारों को निर्देश भी दिए हैं कि जिले में लगातार बारिश होने के कारण पेड़ गिरने से सड़क जाम होना, सड़क पर भारी जलभराव होने आदि की जांच की जाये, यदि ऐसा कोई मुद्दा सामने आता है, तो सूची बनाकर विशेष रुप से यदि कावड़ मार्ग पर जलभराव है तो इसे दूर करने के लिए संबंधित अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुये समस्या का समाधान कराया जाये। बारिश के कारण यदि घर/पशु शेड को कोई क्षति/चोट या जानमाल की हानि आदि हुई है तो त्वरित राहत पहुॅचाने के भी निर्देश दिये गये।

The LaalTen
Author: The LaalTen

Leave a Comment

विज्ञापन

Read More

पंचांग

वोटिंग

1
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More