बरेली। शनिवार की देर रात पूर्व केंद्रीय मंत्री और बरेली के पूर्व सांसद संतोष कुमार गंगवार को राष्ट्रपति ने झारखंड का राज्यपाल नियुक्त कर दिया है। राष्ट्रपति द्वारा सिक्किम, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान में भी नए राज्यपालों की नियुक्ति की गई है। बता दें कि किसी राज्य के राज्यपाल नियुक्त होने वाले, संतोष कुमार गंगवार बरेली शहर के पहले राजनेता होंगे। उन्हें पार्टी का अनुशासित सिपाही होने का फल मिला है।
वो बरेली से 8 बार के सांसद रह चुके हैं। इस बार लोकसभा चुनाव में उनकी उम्र का हवाला देते हुए पार्टी हाईकमान ने उनका टिकट जरूर काट दिया गया था लेकिन दूसरी भूमिका भी तय कर दी थी। 2 मई को हार्टमैन रामलीला ग्राउंड के मंच से गृह मंत्री अमित शाह ने संतोष गंगवार को नई जिम्मेदारी देने की बात भी कही थी। अब उनकी वो बात सही साबित हुई है। संतोष कुमार गंगवार कुर्मी बिरादरी के बड़े नेता हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पीलीभीत जनसभा से लेकर बरेली के रोड शो और देवचरा में हुई जनसभा में उनकी नई भूमिका को लेकर संकेत दिए थे।